Rehnumayiyan Lyrics by Satinder Sartaaj: “Rehnumayiyan” is an Urdu Poetry Recited by Satinder Sartaaj. Rehnumayiyan Poetry Lyrics are penned down by Satinder Sartaaj, with Music produced by Beat Minister, and this Brand New Music Video is directed by Sandeep Sharma.
Rehnumayiyan Lyrics
रहनुमाईया छोड़िए चलिए आवारा हो चलें
जैसे थे पहले ज़रा वैसे दोबारा हो चलें
रहनुमाईया छोड़िए चलिए आवारा हो चलें
जैसे थे पहले ज़रा वैसे दोबारा हो चलें
मुझको ये कहना है बस कि तब्सरा आज़ाद हो,
मुझको ये कहना है बस कि तब्सरा आज़ाद हो
जो भी दिल दिलगीर था अब वो दिल दिलशाद हो
मुझको ये कहना है बस कि तब्सरा आज़ाद हो
जो भी दिल दिलगीर था अब वो दिल दिलशाद हो
काम आ जाऐं ज़ुबानें ग़र किसी मस्क़ीन के
चलिए कुछ मुफ़्लिस-ओ-कमबख़्तों का नारा हो चलें
रहनुमाईया छोड़िए चलिए आवारा हो चलें
जैसे थे पहले ज़रा वैसे दोबारा हो चलें
आतिशों की शोख़ियाँ छोड़ीं हैं भूली तो नहीं
बर्फ़ की तज्वीज़ है, हमने क़बूली तो नहीं
आतिशों की शोख़ियाँ छोड़ीं हैं भूली तो नहीं
बर्फ़ की तज्वीज़ है, हमने क़बूली तो नहीं
अब तसव्वुर की ज़रा इन तल्ख़ीयों से बोलिए
दहक कर चलिए ज़रा फिर से शरारा हो चलें
रहनुमाईया छोड़िए चलिए आवारा हो चलें
जैसे थे पहले ज़रा वैसे दोबारा हो चलें
दानिश-आमोज़ी मोहब्बत में कहाँ चलती है जी,
दानिश-आमोज़ी मोहब्बत में कहाँ चलती है जी
ख़ाली काग़ज़ पर ही ये शाम-ए-ग़ज़ल ढलती है जी
दानिश-आमोज़ी मोहब्बत में कहाँ चलती है जी
ख़ाली काग़ज़ पर ही ये शाम-ए-ग़ज़ल ढलती है जी
ज़ेहन-ओ-दिल को साफ़गोई से अता करके ज़रा
हर्फ़-ए-उल्फ़त के लिए दिलकश इशारा हो चलें
रहनुमाईया छोड़िए चलिए आवारा हो चलें
जैसे थे पहले ज़रा वैसे दोबारा हो चलें
जानते हैं हम कि इस क़स्बे के तुम सरताज हो,
जानते हैं हम कि इस क़स्बे के तुम सरताज हो
शम्स बनना है अभी तो ख़ाकज़ाद सिराज हो
जानते हैं हम कि इस क़स्बे के तुम सरताज हो
शम्स बनना है अभी तो ख़ाकज़ाद सिराज हो
आसमानों की ये बातें छेड़ ही ली हैं तो फिर,
आसमानों की ये बातें छेड़ ही ली हैं तो फिर
अब ज़मीनें छोड़िए चलिए सितारा हो चलें
जैसे थे पहले ज़रा वैसे दोबारा हो चलें
रहनुमाईया छोड़िए चलिए आवारा हो चलें
जैसे थे पहले ज़रा वैसे दोबारा हो चलें
रहनुमाईया छोड़िए चलिए आवारा हो चलें
Written by: Satinder Sartaaj
Rehnumayiyan Song Info:
Poetry: | Rehnumayiyan |
Recited: | Satinder Sartaaj |
Lyrics: | Satinder Sartaaj |
Music: | Beat Minister |
Director: | Sandeep Sharma |
Music Label: | Firdaus Production |
Featuring: | Satinder Sartaaj |
Release Date: | April 19, 2023 |
Related Songs
Pakeezgi – Satinder Sartaaj
Zara Faasley Te – Satinder Sartaaj
Titli – Satinder Sartaaj
Muqammal – Satinder Sartaaj
Rehnumayiyan Music Video