Na Woh Mein Lyrics
Presenting the song Na Woh Mein Lyrics this song is sung by Shreya Ghoshal, The Lyrics of this song are penned by Manoj Yadav, and Composition in this song is by Shreya Ghoshal and soumyadeep Ghoshal.
![]() |
Shreya Ghoshal Na Woh Mein Lyrics | Lyricsworldyou |
Video of the song “Na Woh Mein”
Na Woh Mein Lyrics
Na Woh Mein Lyrics in Hindi
हम जो दीवाने थे कभी
अब वो दीवाने हम नहीं
साँसों से छूटा है धड़कन का वास्ता कहीं
हाँ नहीं..
लफ़्ज़ों के धागे खुल गए
अब वो कहानी हम नहीं
हाँ सब बीती है बातें कोई दिलासा तक नहीं
है नहीं
आँखों तले बैठे
दो भीगे भीगे चेहरे है
वहीँ ठहरे है
यादों वाले सारे
किनारे बड़े गहरे है
हम जो तैरे है
ना वो मैं ना वो तुम
ना वो पहली सी हैं बातें
ना वो दिन, दोपहर
ना वो शबनमी सी रातें
ना वो पहली सी हैं बातें
ना वो शबनमी सी रातें
हाँ
पल जो हसाते थे कभी
अब वो रुलाते तक नहीं
हम्म अब क्या हो कब क्या हो
कोई ठिकाना ही नहीं
है नहीं
हाँ
सजदे में थे हमारे जो
अब खुदा से कम नहीं
हम उनसे पूछे क्या
कोई बहाना भी नहीं
है नहीं
बिना वजह रूठे
यूँ पागल बने बैठे है
ऐसे कैसे है
जाने कहा देखो
सितारों जैसे टूटे है
कहाँ छूटे है
ना वो मैं ना वो तुम
ना वो पहली सी हैं बातें
ना वो दिन, दोपहर
ना वो शबनमी सी रातें
ना वो पहली सी हैं बातें
ना वो शबनमी सी रातें
ना वो मैं ना वो तुम
हाँ ना वो तुम
Beautiful song